पलामू (PALAMU) : पलामू में TSPC और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद होने के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय की 4 सदस्यीय टीम CRPF IG, IPS साकेत सिंह पलामू पहुंचे हैं. वहीं आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे, एसपी अभियान अमित रेणु पहुंचे मेदिनीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. सभी अधिकारी मुठभेड़ की घटना की जानकारी लेंगे. साथ ही पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सलामी देंगे.

बता दें कि देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव के पास TSPC के टॉप कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर है. उसका इलाज MMCH में किया जा रहा है.

इस पुरे मुठभेड़ पर पलामू DIG नौशाद आलम ने बताया कि पलामू के मनातू इलाके में टीम सर्च अभियान चला रही थी. इसी बीच TSPC के शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए है. मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली जिसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के बीच नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. जिसके बाद पुलिस पूरे इलाके क घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है. मुख्यालय से अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है.