देवघर (DEOGHAR) : झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत इसी माह की 1 तारीख से शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन अभी भी कई ऐसे दुकान है जहाँ सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में शराब की आपूर्ति नही हुई है. इसी का फायदा अब शराब तस्कर उठा रहे हैं. ये तस्कर अवैध शराब की कालाबाजारी कर रहे है. ऐसा ही मामला देवघर में सामने आया है. बीती देर रात जब गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की तो एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. यह शराब गिरिडीह से देवघर लायी जा रही थी.

थाना प्रभारी संदीप कृष्ण की मिली गुप्त सूचना पर स्कोर्पियो गाड़ी से 29 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. इसमें 24 पेटी रॉयल स्टैग, 3 पेटी इम्पीरियल ब्लू जबकि 2 पेटी आइकॉन व्हिस्की जब्त किया है. सभी जब्त शराब 375 एमएल के बोतल में है. फिलहाल पुलिस ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दे दी है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा