टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार ने एक करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के गांव बंगोई निवासी शान्तनु मोदक को चुना है. इस छत्रवित्ती के जरिए अब शांतनु मोदक लंदन में उच्च शिक्षा हासिल करेंगे. ऐसे में यह शांतनु की मेहनत ही है जो आज रंग लाई है और अब वह लंदन के इंपीरियल कॉलेज और वारविक बिजनेस स्कूल में जाने का मार्ग प्रशस्त कर चुके हैं. यहाँ शांतनु मास्टर इन बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करेंगे.

बताते चले की शांतनु एक साधारण किसान के बेटे हैं. उनके पिता का नाम निर्मल मोदक है. वहीं शांतनु के दो भाई और एक बहन भी है. ऐसे में सभी बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना शांतनु के पिता के लिए आसान नहीं था, फिर भी उन्होंने कभी भी अपने बच्चों की पढ़ाई से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया. वहीं शांतनु हमेशा कक्षा के श्रेष्ठ छात्र रहे हैं और अब जब उनको 1 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है, तो वो पढ़ने के लिए लंदन जा रहे हैं.

ज्ञात हो की 'मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप' योजना के तहत शांतनु मोदक लंदन जा रहें हैं. यहाँ वह अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करेंगे. इस योजना के तहत झारखंड के प्रतिभाशाली जनजातीय छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है, जिससे छात्र अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाकर राज्य के विकास में योगदान दे सकें.