पलामू (PALAMU) : पांकी के थाना रोड स्थित सोमी सेवा सदन में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की जान गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने देर रात से ही पांकी–बालूमाथ मुख्य पथ पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम की वजह से घंटों तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मौके पर पहुंचे पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया.

इसी दौरान सिविल सर्जन के नेतृत्व में क्षेत्र के अन्य नर्सिंग होम की जांच की गई. जांच में सामने आया कि कुछ महीने पहले सील किया गया किरण सिंह क्लिनिक की सील टूटी हुई पाई गई और वहां पुनः गतिविधियां चल रही थीं. साथ ही अन्य अस्पतालों में भी अनियमितताओं की पुष्टि हुई.स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है. हर बार मौत या हादसे के बाद जांच होती है, कुछ दिन कार्रवाई होती है और फिर हालात जस के तस हो जाते हैं.