देवघर (DEOGHAR): भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास है तो कोई भी कठिन काम आसानी से हो जाता है. शंकर भगवान का सच्चा भक्त शंकर देश के विकास,धर्म और समाज के कल्याण हो सके इसी उद्देश्य से पैदल निकल पड़ा है.

पवित्र 12 द्वादश ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा पर

मूलतः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के पास स्थित एक गांव का रहने वाला शंकर एक किसान है. अपने उद्देश्य और भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाला शंकर इसी साल जुलाई के तीसरे सप्ताह से अपने घर से निकला और पैदल कठिन यात्रा कर आज 50 वां दिन बाबा बैद्यनाथ के शहर देवघर पहुँचा. बैद्यनाथ धाम शंकर का तीसरा ज्योतिर्लिंग होगा जहां इसके द्वारा भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया जाएगा. इससे पहले शंकर काशी विश्वनाथ और केदारनाथ धाम का दर्शन पूजन कर चुका है. यहां के बाद शंकर का अगला पड़ाव जगरनाथ पूरी होगा. शंकर की माने तो इसके इस धार्मिक यात्रा में 11 से 12 माह लग सकते है. हज़ारों किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा बिना भगवान की मर्ज़ी से संभव नहीं हो सकता. ऐसे में सभी का आशीर्वाद शंकर जैसे किसान पर बना रहे ताकि इसका उद्देश्य पूरा हो सके.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा