रांची(RANCHI): रांची के बिरसा चौक के पास बाईपास रोड में HEC की जमीन पर अवैध तरीके से घर बना कर रह रहे लोगों पर कार्रवाई की गई.अचानक JCB की कार्रवाई कर जमीन को खाली कर दिया गया. इसके बाद अब सैकड़ो परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मज़बूर है. इस बीच पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद पीड़ित का हाल जानने पहुंची और अधिकारियों पर गुस्से में लाल हो गई.अम्बा ने सीधे कहा कि देश में कुत्तो को न्याय मिल जाता है लेकिन गरीब का कोई नहीं सुनता है.सरकार में होने के बावजूद भी सच बात बोलने में डर नहीं है.
इस दौरान अम्बा प्रसाद पीड़ित के पास पहुंची और उनके डाक्यूमेंट्स को देखा. इस बीच लम्बी बातचीत एक एक पीड़ित परिवार से किया. अम्बा प्रसाद ने बच्चों को चॉक्लेट बिस्किट भी दिया. साथ ही इनकी लड़ाई को आगे लड़ने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि झारखण्ड में हर जगह गरीबो पर कार्रवाई हो रही है. देश में कुत्तो की समस्या हल हो रही है. जिनके लिए कोई आयोग नहीं है. लेकिन इंसान के लिए आयोग है कई विंग बने है फिर भी सभी बेबस और लाचार है.आखिर इनके बारे में कौन सोचेगा.
बिना नोटिस घर पर बुलडोजर चलाया गया. ऐसा किस कानून के तहत किया है. इसका जवाब अधिकारियों को देने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि किसी का मूर्ति या पार्क बनाने के लिए ऐसे घर को जमीन दोज करना सही नहीं है.पहले पुर्नवास करें फिर किसी के घर पर बुलडोजर चलाये
Recent Comments