टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज कल हर चीज लोन पर मिल जाता है. चाहे वह घर हो या गड़ियां बहुत से लोग बिना सोचे समझे लोन के लिए अप्लाई कर देते है वहीं जब उनका एप्लिकेशन रिजेक्ट किया जाता है तो फिर उन्हें समझ नहीं आता है कि इसके पीछे वजह क्या है. दरसअल, कोई भी कंपनी या बैंक लोन देने से पहले आपका सिविल स्कोर चेक करती है इसका मतलब यह है कि आपने इससे पहले कितनी बार लोन लिया है और उसको समय पर चूकाया है या नहीं.यदि आपने पहले लोन लिया है और समय पर भुगतान नहीं किया है तो आपका सिविल स्कोर बहुत कम होता है जिसकी वजह से आपके लोन का आवेदन ठुकरा दिया जाता है.

क्रेडिट स्कोर क्या है ?

दरअसल सिविल स्कोर एक नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच होता है यदि आपका सिविल स्कोर इससे कम है तो फिर आपको कोई भी कंपनी या बैंक लोन देने से इनकार कर देती है. इसके कम ज्यादा होने के पीछे की वजह आप ही होते है.दरअसल बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कार या होम लोन लेकर समय पर नहीं चुकाते जिसकी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है.इसकी वजह से उन्हें आगे लोन लेने में दिक्कत आती है.

ख़राब सिविल स्कोर की ना लें टेंशन

यदि आपके साथ भी सिविल स्कोर की समस्या है तो फिर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आपको इसे ठीक करने की जरूरत है.आज हम आपको सिविल स्कोर ठीक करने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप एक महीने के अंदर ही अपने सिविल स्कोर में सुधार कर सकते है और लोन लेने के लिए योग्य बन सकते है.कैसे चलिए जान लेते है.

लोन के किश्त या क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करें

यदि आप अपने क्रेडिट स्कोर को ठीक करना चाहते हैं तो आप हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड के बिल या लोन की किस्त को समय पर चुकाना है.इसमे 1 दिन की देरी भी आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकती है इसलिए आपके समय पर बिल का भुगतान करना काफी जरूरी है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका सिविल स्कोर धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा.

सोच समझ कर करेन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें

आजकल बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें सही तरीके से करने का आइडिया नहीं है अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे पूरी सीमा तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्रेडिट कार्ड में हमेशा आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमे कुछ बैलेंस बना रहे ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है.

लोन का क्लोजर रिपोर्ट लेना ना भूलें

वही बहुत से लोग लोन तो लेते हैं और समय पर चुका भी देते हैं लेकिन जब वह लोन पूरा हो जाता है तो उसका क्लोजर रिपोर्ट लेना भूल जाते है,जो बहुत बड़ी गलती है. यदि आपका कोई पुराना लोन है जिसका क्लोजर हो चुका है तो उसकी रिपोर्ट जरूर लें और यह सुनिशचित करें कि उसको क्रेडिट स्कोर में अपडेट किया गया है या नहीं किया गया है.ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है.

बार-बार लोन के लिए ना करें अप्लाई

वही बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए ऐसा कर करने से आपको बचना चाहिए ताकि आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब ना हो.