धनबाद(DHANBAD): चिकित्सा सुविधा बहुत महंगी हो गई है. अगर बदकिस्मती से आपके परिवार के किसी सदस्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ जाए और आपके पास इंश्योरेंस कार्ड नहीं हो, तो फिर आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी. सरकारी व्यवस्था ऐसी नहीं है कि रोगों का इलाज हो सके. ऐसे में अगर किसी अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होता है, अस्पताल में उपलब्ध जांच से लेकर डॉक्टरों की जानकारी सार्वजनिक की जाती हो , तो मरीज की भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है. धनबाद के सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही हो रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
तीन महीने में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है
बताया गया है कि जिले के हृदयस्थल पर स्थित सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण में उपायुक्त आदित्य रंजन के सतत प्रयास, प्रोत्साहन, समीक्षा एवं निगरानी के बाद सदर अस्पताल ने विगत तीन माह में जिले के लोगों को सेवा प्रदान करने में 207 प्रतिशत प्रगति की है. व्यवस्था में लगातार सुधार होने के कारण औसतन 571 लोग प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे है. जून महीने में 10,620 लोग सदर अस्पताल में विभिन्न इलाज के लिए आये. जुलाई महीने में यह आंकड़ा 19,916 हुआ. जबकि अगस्त महीने में 207% की प्रगति के साथ 22,013 लोग सदर अस्पताल में विभिन्न इलाज के लिए पहुंचे. इन तीन महीनों में कुल 52,549 लोगों ने अस्पताल में विभिन्न तरह का इलाज कराया.
हर महीने बढ़ रहा लोगो का भरोसा
विगत जून महीने में जहां 6797 ओपीडी, 701 डायलिसिस, 100 नॉर्मल डिलीवरी, 1544 सैंपल टेस्टिंग व अन्य चिकित्सा के लिए 10620 व्यक्ति पहुंचे, वहीं जुलाई महीने में ओपीडी की संख्या 11812 हुई. 822 लोगों ने डायलिसिस करवाया, 212 नॉर्मल डिलीवरी हुई तथा 2724 सैंपल की टेस्टिंग के साथ 19916 लोग अस्पताल आये. जबकि अगस्त महीने में ओपीडी में आने वालों की संख्या 11868 पहुंच गई. 849 लोगों ने डायलिसिस कराया. 229 नॉर्मल डिलीवरी हुई, 4031 सैंपल की टेस्टिंग के साथ 22013 लोग अस्पताल आये. वहीं एसएनसीयू में 78, डीसीएचसी में 6 तथा 12 मरीजों के बीच आयुष्मान किट का वितरण किया गया. आपातकालीन सेवा में जून महीने में 16, जुलाई में 10, अगस्त में 12 सहित 38 लोगों का इलाज किया गया. विगत तीन माह में 9 लोगों की परिवार नियोजन, 3 की ऑर्थोपेडिक, 42 मेजर व 104 माइनर सर्जरी की गई.
डीसी बोले --कई तरह की जाँच की भी मिल रही सुविधा
सदर अस्पताल की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिले वासियों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब सदर अस्पताल में लिवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, पैंक्रियाटिक एंजाइम, सीरम कैल्शियम, एलडीएच तथा हेमेटोलॉजी के विभिन्न टेस्ट निःशुल्क कराने की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए अस्पताल की लेबोरेट्री को आधुनिक रूप प्रदान किया गया है. अस्पताल में उच्च गुणवत्ता के बायोकेमेस्ट्री सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, एचडी बायो सेंसर, एलाइजा मशीन, कंपलीट ब्लड काउंट की दो मशीन उपलब्ध है. अस्पताल में हड्डी रोग, फिजिशियन, सर्जरी, नेत्र, दंत रोग, शिशु रोग, मनोरोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, फिजियोथेरेपी तथा ईएनटी स्पेशलिस्ट उपलब्ध है. इसके अलावा गायनी इमर्जेंसी व जेनरल इमर्जेंसी में तीन शिफ्ट में चिकित्सक उपलब्ध रहते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments