धनबाद(DHNBAD): धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में राधेश्याम गोस्वामी अध्यक्ष चुने गए है.  जितेंद्र कुमार एक बार फिर महासचिव चुने गए है.  राधेश्याम गोस्वामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेंद्र सहाय को पराजित किया तो जितेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिदिन विदेश कुमार दा  को  पराजित किया.  बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पद धारियों  को बधाई देने का तांता  लगा हुआ है.  जितेंद्र कुमार फिर एक बार रिपीट हुए है.  अधिवक्ताओं ने उन पर भरोसा जताया ही.  

 चुनाव परिणाम की खासियत यह रही कि  कुछ पुराने चेहरों को जगह मिली तो कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए.  दो टर्म के बाद राधेश्याम गोस्वामी ने अध्यक्ष पद पर जीत कर वापसी की, वही जितेंद्र कुमार ने महासचिव पद पर जीत की हैट्रिक लगाई.  मंगलवार को अध्यक्ष और महासचिव को बधाई देने के लिए कांग्रेस की एक टीम वरीय  नेता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के सिरिस्ता में पहुंची.  अशोक कुमार सिंह ने अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और महासचिव जितेंद्र कुमार को शुभकामना और  उनकी जीत के लिए उन्हें बधाई दी.  

उनके साथ कांग्रेस के नेता राजेश्वर सिंह यादव, योगिन्दर  सिंह योगी, अनिल साव , दिलीप मिश्रा, माला झा, गोपाल धारी, राम जी भगत, राहुल राज  , कामता प्रसाद, हिमायू रजा, मंटू दास, राजू दास, पप्पू पासवान, गंगा वाल्मीकि ,अजय कुमार,मोईन खान  सहित अन्य कांग्रेसी थे .  अशोक कुमार सिंह ने शुभकामना देते हुए कहा  कि उन्हें पूरी  उम्मीद है कि धनबाद बार एसोसिएशन की नई टीम नई ऊंचाइयों को छुएगी  और अधिवक्ताओं के बेहतर भविष्य के लिए काम करेगी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो