TNP DESK- GST में बदलाव को लेकर केरल कांग्रेस द्वारा किए गए एक X पोस्ट ने बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है. पोस्ट में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर बिहार की सियासत में हंगामा मच गया है.केरल कांग्रेस ने एक्स पर किए ट्वीट में एक चार्ट दिखाते हुए लिखा है, "बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता."

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बिहार का अपमान है. उन्होंने लिखा – “B से बुद्धि भी होता है. ”

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री का अपमान करने के बाद अब बिहार का अपमान करना कांग्रेस के असली चरित्र को उजागर करता है.” भाजपा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पार्टी नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि “बिहार का अपमान करना कांग्रेस का DNA बन चुका है. ”

कांग्रेस के इस कथित बयान पर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हैं, जिससे बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमाहट बढ़ गई है.