गुमला (GUMLA): जिला में सावन की पहली सोमवारी पर विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. जिला के विभिन्न शिवालय में लोग भगवान शिव की पूजा करते हुए दिखे. लेकिन इन सब के बीच जिला मुख्यालय में स्थित बुढ़वा महादेव के प्रसिद्ध मंदिर में लोगों की विशेष आस्था और विश्वास देखने को मिला. विभिन्न इलाकों से लोग यहां आकर भगवन शिव की पूजा करते हैे.

यह भी पढ़ें:

श्रावण सोमवारी का प्रथम अभिषेक! बोल-बम के जयकारों से गूजा रांची का प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर

होती हैं सभी मनोकामनाएं पूरीं

इस स्थान की खासियत है कि यहां शिवलिंग को स्थापित नहीं किया गया. बल्कि एक पीपल के पेड़ में काफी वर्षों पहले खुद ही शिव लिंग निकला था. ऐसी मान्यता है कि इसकी पूजा मत्र से लोगों की मनोकामना पूरी होती है. वहीं इस मंदिर में लोग ऐसे तो सालों भर पूजा करने पहुंचते हैं, लेकिन सावन में विशेष उत्साह देखने को मिलता है. सावन की पहली सोमवारी पर लोग पूरे परिवार के साथ यहां पंहुचकर शिव की पूजा करते हुए देखे गए.

श्रद्धालुओं ने क्या कहा

पूजा करने पहुंची रानी कुमारी सिंह ने बताया कि इस मंदिर में पूजा करने से परिवार में सुख-शांति बनती है. उन्होंने कहा कि सावन के दिनों में इस मंदिर के प्रति बिशेष आकर्षण बनता है. वही एक अन्य महिला सरस्वती कुमारी ने बताया कि कोरोना के कारण दो वर्षों यक यहां पूजा नहीं होती थी जिसको लेकर लोग काफी दुखी थे लेकिन इस बार जो अवसर मिला है उससे लोगो मे काफी खुशी है.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला

इसे भी पढ़ें:

श्रद्धा का सावन-1: रांची के पहाड़ी बाबा मंदिर के बारे में जानिये जहां फ्रीडम फाइटर्स को दी जाती थी फांसी

श्रद्धा का सावन-2: हरे रंग का है अनोखा मेल, जानिए क्या है श्रावण में इसका महत्व, महिलाएं क्यों करती हैं विशेष साज-शृंगार

श्रद्धा का सावन-3: चार सोमवारी शिवभक्त अपनी-अपनी राशि के अनुसार कैसे करें अभिषेक, जानिये