TNP DESK: फिल्म भूल चूक माफ, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म है.जहां अब यह फिल्म 16 मई 2025 को सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.बता दे जहां यह फिल्म 9 मई को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए फिल्म प्रोड्यूसर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है.
फिल्म की स्टोरी
फिल्म भूल चुक माफ में एक रोमांटिक कॉमेडी देखने को मिलेगा .इस फिल्म में राजकुमार राव ने रंजन नामक एक सरकारी कर्मचारी की किरदार निभाई है.वह अपनी प्रेमिका तितली मिश्रा यानि वामिका गब्बी से शादी करने की तैयारी कर रहा रहे होते है, लेकिन अचानक एक रहस्यमय टाइम लूप में फंस जाता है, जिसके बाद हर दिन की शुरुआत फिर से हल्दी सेरेमनी से होती है. वही उनकी प्रेमिका तितली इस लूप से अनजान रहती है, जबकि रंजन बार-बार उसी दिन को जी रहा होता है.
मैन कैरेक्टर
इस फिल्म में राजकुमार राव( रंजन),वामिका गब्बी( तितली मिश्रा),सीमा पाहवा(रंजन की माँ),संजय मिश्रा(रघुबीर यादव),जाकिर हुसैन (सहायक भूमिकाओंमें) में नजर आएंगे
फिल्म का गाना और प्रमोशन
फिल्म का गाना तनिष्क बागची ने रेडी किया है, जहां फिल्म में "कोई ना" और "चोर बाज़ारी फिर से" जैसे गाने है.वही फिल्म के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने जयपुर, लखनऊ और मुंबई में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
फिल्म के रिलीज में चेंजेस
ऐसे तो फिल्म भूल चुक माफ 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी.लेकिन अब इस फ़िल को 16 मई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. फ़िल प्रोड्यूसर्स ने यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया है .ये फिल्म आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
भूल चुक माफ फिल्म एक टाइम लूप लव स्टोरी प्रेम है, जो कॉमेडी और फिलिंग का मिक्सअप है राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी इस फिल्म को और भी खास बनाती है.यदि आप की नई और अच्छी मूवी देखने का सोच रहे है ,तो यह फिल्म जरूर देखे.
Recent Comments