रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में जली हुई लाश मिली है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि मृतक की पत्थर से कूचकर हत्या की गई और फिर उसके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही एफएसएल को भी मामले की जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. शव एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बरामद हुआ. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.