रांची(RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 27 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के बैठक में कैबिनेट ने नेशनल पेंशन स्कीम के तहत बचे हुए लोगों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला किया है, इसके माध्यम से पेंशन का विकल्प चुना जा सकेगा. वहीं रांची में सिल्ली रंगामाटी सड़क के लिए 32 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में रांची के कुमरिया से संग्रामपुर सड़क के लिए 38 करोड़ की मंजूरी दी गई है. सभी थानों के लिए वाहन खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है. अवर शिक्षा सेवा का पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है. चिकित्सा पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. 

आज के बैठक में ये भी फैसला लिया गया किविधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से सात अगस्त तक चलेगा. एकीकृत बिहार पंचायती राज के कर्मियों के भुगतान के लिए राशि की मंजूरी दी गई है. सभी थानों के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहन खरीदे जाएंगे. कैबिनेट ने 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहन खरीदने की मंजूरी दी है.