रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके रोड पर जोड़ा ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया. इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा कि महिला अपनी बेटी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी सीमेंट से लदे एक भारी वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कांके थाना प्रभारी समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. वहीं, कांके विधायक भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कांके रोड को जाम कर दिया है. जिससे इस सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. आक्रोशित लोग ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.