रोहतास(ROHTAS): जिले के नोहट्टा में एक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई सोन नदी के किनारे श्राद्ध करने के बाद पिता पुत्र नदी में नहा रहे थे ऐसे दौरान वह गहरे पानी में चले गए जिससे डूब गए.देखते ही देखते उन्हें बचाने गया एक और युवक इस नदी में समा गया. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसमें शव बरामद होने की सूचना है वहीं बाकी की तलाश एसडीआरएफ कर रही है.

बता दे की काजीपुर निवासी रंजन कुमार उनके पिता नागेश्वर शर्मा और एक अन्य युवक नितेश शर्मा सोन नदी के किनारे दास संस्कार में शामिल होने गए थे.  उसके बाद पूरी प्रक्रिया पूरा हो गया तो वह वहीं पर नहाने लगे इस दौरान गहरे पानी में गए जिससे वह डूब गए स्थानीय लोगों ने रंजन कुमार का शव बरामद कर लिया है जबकि नागेश्वर और रितेश का शव अब तक नहीं मिल पाया है