रांची (RANCHI) : झारखंड के एक और अपराधी का यूपी में एनकाउंटर हो गया है. दरअसल झारखंड के गढ़वा जिले के 29 वर्षीय चंद्रेश कुमार बैठा ने यूपी को सोनभद्र के रेणुकूट स्थित गांधी नगर रेलवे मार्केट में 6 साल की बच्ची खुशी कुमारी का अपहरण की कोशिश की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव से पकड़ा. पकडे जाने के बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी को पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को तत्काल सीएससी म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी आरोपी चंद्रेश कुमार बैठा की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बच्ची के चाचा दिनेश मेहता की शिकायत के अनुसार, आरोपी बच्चों को टॉफी-बिस्कुट बांट रहा था और अपहरण की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला.

मामले की जानकारी देते हुए पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने हुए बताया कि 31 अगस्त को पिपरी थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अगवा कर लिया गया था. इस मामले में चंद्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी ग्राम पुतुर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड) को नामजद आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे थे, और उसके बारे में सूचना देने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार रात धौकी नाला के पास घेराबंदी की. खुद को घिरा पाकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को तत्काल सीएससी म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताते चलें कि इससे पहले बीते महीने यूपी पुलिस ने धनबाद के अपराधी आशीष रंजन सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया था.