News Upsate : देवघर में विद्युत की चपेट में आने से एक महिला मालती हांसदा की मौत हो गयी है .महिला चितरा थाना क्षेत्र के लगवां पंचायत के3 सहरपुरा गांव की रहने वाली थी.बताया जा रहा है कि आज मालती अपने पति पवन मुर्मू के साथ अपने खेत में बरबटी तोड़ने गयी थी. इसी दौरान खेत पहले से ही 220 वोल्ट का विद्युत तार गिरा हुआ था उसके चपेट में दोनों आ गए. विद्युत करेंट लगने के कारण महिला मालती देवी की मौत हो गयी. करेंट लगने के वक़्त महिला चिल्लाने लगी थी. इनकी आवाज़ पास ही खेल फुटबॉल खिलाड़ियों को सुनाई दी, जबतक खिलाड़ी वहां पहुँचते तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था. दूसरी तरफ इनके तड़पते पति पवन को खिलाड़ियों बचा लिया. इस घटना के बाद गांव में जहां मातम छा गया है वही दूसरी ओर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
देवघर से बड़ी खबर: खेत मे काम करते वक़्त 220 वोल्ट तार की चपेट में आई महिला की मौत,पति को खिलाड़ियों ने बचाया
देवघर से बड़ी खबर: खेत मे काम करते वक़्त 220 वोल्ट तार की चपेट में आई महिला की मौत,पति को खिलाड़ियों ने बचाया , गांव में मातम. खिलाड़ियों को हो रही हैं प्रशंसा.

Recent Comments