रांची (RANCHI) : झारखंड उच्च न्यायालय ने जिला जज के कई न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नई पदस्थापना संबंधी अधिसूचना जारी की है. जारी सूची के अनुसार, पाकुड़ सिविल कोर्ट में प्रधान परिवार न्यायालय न्यायाधीश के पद पर कार्यरत सुधांशु कुमार शशि को दुमका सिविल कोर्ट का नया प्रधान जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, गढ़वा व्यवहार न्यायालय में प्रधान परिवार न्यायालय न्यायाधीश के पद पर कार्यरत कौशल किशोर झा को गढ़वा व्यवहार न्यायालय का प्रधान जिला न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर श्रम न्यायालय में कार्यरत तौफीकुल हसन को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला न्यायाधीश के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.