रांची(RANCHI):  पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी अचानक फिर से चर्चा में है.आरोप लगा है कि पूर्व मंत्री ने अपने सुरक्षा कर्मियों पर हाथ चला दिया. इसके बाद तो कई तरह के सवाल खड़े हुए.लेकिन जब CCTV फुटेज सामने आया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. अब इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिससे दोनों सुरक्षा कर्मी पर सवाल खड़ा हो गया है.जिसमें दोनों के मोबाइल फोन से सच्चाई सामने आने की बात त्रिपाठी ने किया है. दरअसल पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी डालटनगंज से रांची आ रहे थे. मामला मंगलवार का है.जब लातेहार में अचानक 4 बजे खबर आई की उन्होंने अपने गार्ड के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन भी एक्शन में आया और DGP अनुराग गुप्ता को पत्र लिख कर जाँच कर त्रिपाठी पर कार्रवाई की मांग कर दी.

वहीं इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने भी अपना पक्ष रखा है जिसमें उन्होंने कहा कि गुस्से में डांट जरूर लगाया है लेकिन हाथ नहीं चलाया है.उन्होंने कहा कि जवान उनके साथ नहीं रहना चाह रहे थे कई बार ड्राइवर ने यह जानकारी उन्हें दी है.लेकिन जब लातेहार में जाम लगा और दोनों जवान जाम को हटाने के नाम पर आगे निकल कर खड़े थे. इसके बाद जब उन्होंने डांट लगाया तो दोनों जवान ने कहा इतना नहीं चल सकते है. इसपर उन्होंने उसे कहा तो फिर चले जाओ. उन्होंने कहा कि दोनों जवान के लिए गाडी की भी व्यवस्था की लेकिन उन्होंने गाड़ी लेने से इंकार कर दिया

उन्होंने कहा कि दोनों जवान किसी के झांसे में थे. लगातार जब वह क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे तो किसी को लाइव लोकेशन भी शेयर कर रहे थे. दोनों जवान कई दिनों से हर गतिविधि की जानकारी किसी के साथ शेयर कर रहे थे. इतना ही नहीं दोनों कभी भी कुछ कर सकते थे. अब उन्होंने इसके पीछे राजनीती के साथ साथ अधिकारियों की मिली भगत का आरोप लगाया है. उन्होंने पलामू एसपी पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह गलत होने पर कभी चुप नहीं बैठते है. इसी का परिणाम है कि सुरक्षाकर्मी को हटा दिया गया. चार के जगह एक भी गार्ड अभी नहीं है.उनकी सुरक्षा भगवन भरोसे है.