पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थम गया. अब सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें 1165 पुरुष और 136 महिला प्रत्याशी शामिल हैं और 45399 बूथों पे चुनाव होगा.

दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता देंगे वोट

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता है.राज्य भर में मतदान के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए है. इनमे 5,28,954 मतदाताओं वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र, तथा 40,073 बूथ शहरी इलाकों में होंगे.आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए है.

इन जिलों में कल होगा मतदान

इस चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें , गया, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, खगड़िया और मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, सुपौल शामिल है.

बिहार की जनता कैसे सौपेगी सत्ता की बागडोर

2020 के विधानसभा चुनाव में इन 122 सीटों में से 68 सीटें एनडीए और 53 सीटें महागठबंधन के खाते में गई थी. इस बार मुकाबला और भी रोमांचक माना जा रहा है क्योंकि दोनों गठबंधन अपनी-अपनी रणनीति में बदलाव के साथ मैदान में है.राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस चरण में जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और उम्मीदवारों की छवि निर्णायक भूमिका निभा सकती हैmअब सबकी निगाहें मंगलवार को होने वाले मतदान पर टिकी है, जिससे तय होगा कि जनता किसे सत्ता की बागडोर सौंपती है.