TNP DESK: बिहार में एनडीए और महागठबंधन में अभी सीट बंटवारे का फार्मूला सामने नहीं आया है.  लेकिन बिहार में तीसरा कोण  बनाने की कोशिश कर रही जनसुराज  पार्टी के सोशल मीडिया पर जानकारी आई है कि उम्मीदवारों की पहली सूची 9 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी.  जनसुराज  बिहार में 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.  सूत्रों के अनुसार अलग-अलग चरणों में पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी.  पहली सूची में कितने उम्मीदवारों के नाम होंगे, वह इलाके कौन से होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.  इस पर भी संशय  बना हुआ है कि प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे तो किस सीट से लड़ेंगे, नहीं लड़ेंगे तो क्यों नहीं लड़ेंगे.  

 6 अक्टूबर के बाद किसी भी समय बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर के बाद किसी भी समय बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है.  प्रशांत किशोर ने पहले भी कहा था कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा किसी दूसरे दल से पहले करेगी.  क्योंकि यह आरोप  नहीं लगे कि दूसरे दलों में जब टिकट नहीं मिला, तो उम्मीदवार उनकी पार्टी  में आ गए.  इधर एनडीए  और महागठबंधन ने भी कहा था कि दशहरा  के आसपास सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.  इस बीच जनसुराज  ने सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 9 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. बता दे कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों  कहा था कि नवरात्र के दौरान एनडीए की सीटों पर बात बन जाएगी. वहीं, वीआईपी के सर्वे सर्वा मुकेश सहनी ने दशहरा में महागठबंधन में सीट बंटवारे का फाइनल रूपरेखा सामने आने की बात कही थी.  दशहरा खत्म हो गया है लेकिन सीटों के बंटवारे की बात सामने नहीं आई है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने भी कहा था कि -----

इन नेताओं की बात अगर छोड़ भी दी जाए, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अभी हाल ही में बिहार के दौरे पर आए थे. समस्तीपुर में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था, कि दशहरे में या उसके तुरंत बाद एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाएगा. यहां यह बता देना जरूरी है कि एनडीए में भाजपा, जदयू, चिराग पासवान की पार्टी, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है. महागठबंधन में भी इसी तरह की बातें कही गई थी. नवरात्र में या दशहरा में महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे की बात कही जा रही थी. महागठबंधन में भी कम खींचतान नहीं है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी  के अलावा तीन लेफ्ट पार्टिया भी शामिल है. साथ ही पशुपति पारस की पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी इसमें शामिल किया गया है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो