TNP DESK- आंकड़े बताते है कि केवल दो प्रतिशत वोट के अंतर से पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन पीछे रह गया था. इस बार क्या होगा, इसको लेकर गुणा -गणित चल रहा है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में आमने-सामने की लड़ाई के बीच तीसरा कोण भी जनसुराज बना रहा है. यह अलग बात है कि जनसुराज को कितनी स्वीकार्यता मिलती है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. इधर, सोमवार को महागठबंधन की वोट अधिकारी यात्रा बिहार में समाप्त हो गई. वोट अधिकारी यात्रा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो शामिल हुए, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसमें खुद शामिल नहीं हुई.
ममता बनर्जी क्यों आ गई कांग्रेस के निशाने पर
ममता बनर्जी ने वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को भेजा. इस बात को लेकर ममता बनर्जी कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. उनके विरोधी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी आलोचना की है और कहा है कि ममता बनर्जी को यात्रा में खुद शामिल होना चाहिए था. लेकिन उन्होंने अपने दो नेताओं को भेजा है. उन्होंने कोलकाता में कहा कि ममता बनर्जी बिहार इसलिए नहीं गई , क्योंकि राहुल गांधी की तुलना में वह फीकी पड़ जाती. इसलिए वह जाना उचित नहीं समझा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी हर एक व्यक्ति के वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है.
राहुल गाँधी ने कहा -अब लेकर आएंगे हाइड्रोजन बम
बता दे कि सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में संपन्न हो गई. इस दौरान इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों ने मार्च निकाला, जनसभा भी हुई. राहुल गांधी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम आ रहा है. वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चल जाएगा. बिहार क्रांतिकारी प्रदेश है और इसने पूरे देश को संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे. हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे. राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी के रूप में एटम बम के बाद जल्द हाइड्रोजन बम ले कर आएंगे. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में गड़बड़ी की शिकायत का एटम बम फोड़ते हुए बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की एक विधानसभा में फर्जी वोटरों के जरिए चुनाव जितने का दावा किया था.
तेजस्वी यादव भी किसी से पीछे नहीं रहे
तेजस्वी यादव भी आज पूरी लय में थे. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बिहार की सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना है और इंडिया ब्लॉक की सरकार को बनाना है. उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलै. यहां तक कह दिया कि लालू जी ने लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया तो उनका बेटा भी प्रधानमंत्री से नहीं डरेगा. बिहार के लोग डरने वाले नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं, फिर भी तेजस्वी डरने वाला नहीं है. हमारे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था. हम लोग केस और जेल से नहीं डरते. हमारे नेता लालू जी को कितना झुकाया गया, तंग किया गया, जेल भेजा गया पर आज तक लालू जी झुके नहीं. तेजस्वी भी नहीं झुकेगा, क्योंकि लालू जी का ही खून तेजस्वी के अंदर है. हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा ---
वोट अधिकार यात्रा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का है. दुर्भाग्य से कुछ चतुर लोगों ने धन के बल पर देश की सत्ता को 2014 में हासिल कर लिया है. वोट के माध्यम से ही उन्हें फिर से हटाना है. आज मौका है, आपके पास- उन्हें बाहर करने का. आज नहीं किये तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
एनडीए सरकार ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स को हथियार बना लिया है
एनडीए सरकार ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स के बल पर जनप्रतिनिधियों को परेशान कर रही है. इनकी वोट चोरी अब आगे नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे जेल में डाल दिया गया था. 2024 का लोकसभा चुनाव जेल में रहकर ही लड़ना पड़ा. बाहर रहते तो झारखंड में इतना खाता नहीं खुलने देते. हेमंत सोरेन ने कहा कि बिहार की इस ऐतिहासिक धरती पटना से हमेशा ऐतिहासिक निर्णय हुए है. आज फिर एक नया मौका है. नया संकल्प लेने का. एस आई आर के बहाने लोगों के वोट काटे जा रहे है. हेमंत सोरेन ने लोगों से आह्वान किया किगठबंधन के साथ खड़ा होइए, बिहार की तकदीर बदलने के लिए संकल्प लीजिए, आपकी ताकत से नया बिहार बनेगा, वोट चोरी करने वालों से मुक्ति मिलेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments