TNP DESK- बिहार में चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक और वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आते -आते कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कल 14 नवंबर को वोटो की गिनती है और सब कुछ साफ हो जाएगा. सभी दलों को अपनी असली स्थिति का पता चल जाएगा. लेकिन इस बीच बिहार में "टाइगर" अभी जिंदा है का नारा बुलंद हो रहा है. दूसरी ओर "अलविदा चाचा" भी उतना ही जोर-जोर से बिहार की हवा में गूंज रहा है. यह अलग बात है कि बिहार चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण दिन 14 नवंबर होगा. जिस दिन वोटो की गिनती की जाएगी. 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें परिणाम पर टिकी है. एग्जिट पोल ने एनडीए को बढ़त दी है, जिससे नीतीश कुमार के खेमे में कॉन्फिडेंस बढ़ गया है ,तो महागठबंधन का जोश भी हाई है. जदयू मुख्यालय में "टाइगर" अभी जिंदा है, का पोस्टर लगने के बाद राजद ने पलटवार किया है और नारा दिया है "अलविदा चाचा"
सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर तंज कसने का क्रम जारी है
इधर , एनडीए और महागठबंधन जुबानी जंग तो लड़ ही रहे है. सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर तंज कसा जा रहा है. भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि बिहार में विकास के नाम पर वोट पड़े है. जबकि राजद नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी बिल्कुल तय है. उधर, सासाराम में ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर देर रात खूब हंगामा हुआ. पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. इसमें कुछ लोग घायल भी हो गए है. बिहार में सबसे बड़ा सवाल जनसुराज पार्टी को लेकर किया जा रहा है. जनसुराज पार्टी के बारे में एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि पार्टी को सीटें नहीं आएंगी. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चुनाव के पहले कई बातें और दावा किया है.
जनसुराज पार्टी अभी भी अपने दावे से पीछे नहीं हटा है
हालांकि उनकी पार्टी के लोग आज भी दावा कर रहे हैं कि जनसुराज पार्टी इस बार बिहार में सरकार बनाएगी , हालांकि एग्जिट पोल में जनसुराज को सीट नहीं बताई जा रही है. चुनावी रणनीतिकार और भविष्यवाणियों के लिए चर्चित प्रशांत किशोर ने यह दावा किया था कि जदयू को 25 से अधिक सीट नहीं आएगी. अब उनके लिए यह भविष्यवाणी कितनी चुनौती बनेगी यह तो देखने वाली बात होगी. वैसे जनसुराज का दावा है कि जो भी प्रवासी मजदूर बिहार लौटे हैं, वह बढ़े हुए वोट के महत्वपूर्ण फैक्टर है. अब 14 तारीख कल ही है और कल ही वोटो की गिनती होगी. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में क्या एनडीए की सरकार बनेगी अथवा तेजस्वी यादव की ताजपोशी होगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments