टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है. फिर चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग, नेता हो या अभिनेता. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा नेता का एक अश्लील वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामला जुड़ा है उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से जहां पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाए जाने का दावा किया गया है.
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिला जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने स्पष्ट किया कि गौरीशंकर अग्रहरि अगस्त 2023 से पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं. हालांकि उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी अभी भी जिला उपाध्यक्ष लिखा हुआ है. वहीं पार्टी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है.
क्या है मामला
दरअसल भाजपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नाबालिक यवती के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि अशील हरकत करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग भाजपा नेता को ट्रोल भी किया जा रहा है. साथ ही वीडियो बांसी तहसील क्षेत्र के एक कमरे का बताया गया है. इसमें भाजपा नेता किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला किशोरी से जुड़ा होने से पुलिस भी हरकत में आ गई और वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में किशोरी नाबालिग साबित होती है तो पुलिस का एक्शन भी शुरू हो जाएगा.
वहीं गौरीशंकर अग्रहरि का कहना है कि यह वीडियो राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए फैलाया गया है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो एडिट किया गया है, और उनका चेहरा किसी और की बॉडी पर सेट किया गया है. उन्होंने कहा, “जिसने ऐसा किया है हम उसे जानते हैं."
Recent Comments