जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हाहरगुट्टू प्रेम कुंज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मोटर रिपेयर और पार्ट्स की दुकान में आग लग गई. आग बुझाने के दौरान दुकान मालिक संतोष कुमार झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर गैराज मालिक गैराज बंद कर घर चले गए थे. गैराज में रखे एक दीये से अचानक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग भड़क गई. सूचना मिलने पर गैराज मालिक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, जहां वे खुद भी आग की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथी स्थानीय लोगों की सूझबूझ और कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया. घटना में गैराज का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाए, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना की सूचना के बावजूद न तो बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अग्निशमन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर आया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments