गोड्डा (GODDA): रविवार की सुबह भाजपा के राज्य सभा सांसद आदित्य साहू व प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुन्द सहाय द्वारा गोड्डा सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता की गयी .नेता द्वय शनिवार देर रात भोगनाडीह जाने के क्रम में गोड्डा में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे .प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के तहत सांसद नमो खेल कार्यक्रम सहित कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भाजपा द्वारा कराया जा रहा .इसी को लेकर वे भोगनाडीह में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज किया जाना है .
सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नही हत्या की गयी है :आदित्य
प्रेस वार्ता के दौरान दोनों ही नेताओं ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर कहा कि उनकी हत्या की गयी है जिसे राज्य सरकार सिर्फ CID जांच कराकर मामले को ठन्डे बसते में डालना चाहती है .कहा हमें ये समझ नही आता कि राज्य सरकार को सीबीआई जांच में क्या परेशानी है .ये पूछे जाने पर की झारखण्ड सरकार भी योगी module के तहत एनकाउंटर करा रही है ,तो आदित्य साहू ने कहा कि योगी जी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई करती है और यहाँ वैसा नहीं है .जब ये पूछा गया कि सूर्या हांसदा पर भी कई मामले थे तो उन्होंने कहा कि ये न्यायालय को निर्णय करना है पुलिस को नहीं .उत्तम यादव के एनकाउंटर पर नेता द्वय ने को जवाब नहीं दिया .
पैसे देकर जिले में पोस्टिंग होगी तो अधिकारी वसूली ही करेंगे :सांसद
सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के किसी भी विभाग में आज के जैसा भ्रष्टाचार कहीं नही है .चाहे वो प्रखंड कार्यालय हो ,अंचल कार्यालय हो या निबंधन या फिर खनन सभी जगह सिर्फ पैसों का खेल चलता है .कहा जब जिले के अधिकारी हों या फिर विभागीय पदाधिकारी जब पैसे देकर पोस्टिं करायेंगे तो फिर वसूली ही तो करेंगे विकास थोड़े ही करेंगे .
रक्तदान गिनीज बुक में होगा दर्ज :बालमुकुन्द सहाय
प्रेस वार्ता में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुन्द सहाय ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े के तहत रक्तदान और स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है .साथ ही नमो खेल का भी आयोजन प्रत्येक लोकसभा में कराया जा रहा है जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों से युवा खेल प्रतिभाओं की खोज करके उसे राज्य और राष्ट्र के पटल पर पहचान दिलाना है .वहीँ उन्होंने ये भी दावा किया कि रक्तदान कर हमारे कार्यकर्ता गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दराज कराने वाले हैं .
रिपोर्ट: अजीत कुमार
Recent Comments