पटना (PATNA) : देशभर में जातिगत जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है. ऐसे में तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सपनों को साकार किया है. जातिगत जनगणना कराने का उनका फैसला ऐतिहासिक है. जातिगत जनगणना से बिहार को फायदा होगा.

तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा है कि जिनके पास चार सांसद हैं, उन्हें किस बात का श्रेय मिलना चाहिए. सबको पता है कि लोकतंत्र में जनमत और सरकार होती है, और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जातिगत जनगणना कराने का फैसला कैबिनेट से किसने पास कराया?

लालू प्रसाद यादव का कहना है कि 1995-96 में हमने इसे लोकसभा से पारित कराया था, तो उन्हें बताना चाहिए कि जनगणना का काम क्यों नहीं हुआ. लालू प्रसाद यादव के समर्थन से यूपीए की सरकार 10 साल तक सत्ता में थी, लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि इसके पीछे कौन दोषी है, जब वे सरकार का हिस्सा थे, तब जनगणना का काम क्यों नहीं हुआ.

विजय कुमार सिन्हा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में जाति जनगणना का फैसला एनडीए सरकार में लिया गया था और आज एनडीए सरकार ने पूरे देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है, अब विपक्ष के हाथ से राजनीति का तोता उड़ गया है. विपक्ष के लोग अब चिंतित हैं, इस चिंता की वजह से उनकी कई बातें सामने आएंगी.