रांची (RANCHI) : आज यानि की 7 सितंबर को 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में “ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन” का भव्य आयोजन आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संत जेवियर्स कॉलेज परिसर, रांची में किया गया. मुख्य अतिथि वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दौड़ को रंग बिरंगे बैलूनों को आसमान में उड़ाते हुए रवाना किया. इस दौड़ में संत जेवियर्स कॉलेज एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, NSS के सैकड़ो युवाओ एवं शहर के कई गणमान्य लोगों ने लिया भाग. ब्लाइंड फोल्डेड रन के बाद नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें वित्तमंत्री राधाकृषण किशोर आई.एम.ए रांची एवं झारखंड, झारखण्ड स्टेट सर्विस एसोसिएशन, एफ.जे.सी.सी.आई, सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के पदाधिकारीयों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का स्वागत भाषण आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के अध्यक्ष अनुज सिन्हा के द्वारा प्रस्तुत किया गया
पिछले 7 वर्षों से रन फॉर विज़न का रन की थीम ब्लाइंड फोल्ड रखी जा रही है. इस आयोजन का मुख्य उदेश्य लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना था. रन फॉर विजन के विजेताओं को आई-डेक प्रेजिडेंट अनुज सिन्हा, रजिस्ट्रार संत जेवियर्स कॉलेज डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, डॉ. प्रोफेसर अनिर्बन गुप्ता, आई.एम.ए. झारखण्ड के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह, आई.एम.ए. रांची के अध्यक्ष डॉ. शेखर चौधरी, झारखण्ड स्टेट सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश सिंह, एफ.जे.सी.सी.आई. रांची के अध्यक्ष परेश गट्टानी, पदमश्री मुकुंद नायक एवं कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बी. पी. कश्यप द्वारा सम्मानित किया गया. नेत्रदान जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए आई.एम.ए रांची एवं झारखंड, झारखण्ड स्टेट सर्विस एसोसिएशन, एफ.जे.सी.सी.आई, सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया.
साथ ही डॉ. भारती कश्यप, मेडिकल डायरेक्टर, कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने बताया की आज यहां कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हम लोग लगातार सातवीं बार ब्लाइंडफोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन कर रहे हैं. यह 23वां रन फॉर विजन है. यह अपने आप में यूनिक है, अनूठा है. इस तरह का आयोजन देश में किसी भी नेत्रदान जागरूकता से एसोसिएटेड संस्था के द्वारा नहीं किया गया है. इस लिए भी राज्य के बड़े ट्राइबल लीडर्स जैसे शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी ने रन फॉर विजन में न केवल भाग लिया है बल्कि शपथ पत्र भर के स्थानीय लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित भी किया है. अब तक हम लोगों ने 1,015 नेत्र प्रत्यारोपण किए हैं और पिछले 5 वर्ष में अब तक कुल 490 नेत्र प्रत्यारोपण किए हैं, जिसमें सरकार को इस पर मानव संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई भी खर्च नहीं उठाना पड़ा है. मुझे इस बात की खुशी है कि झारखंड बिहार का नेत्र प्रत्यारोपण की शुरुआत का श्रेय हमें प्राप्त है और आज भी झारखंड का सबसे ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण हमारी संस्था द्वारा किया जाता है.
नेत्रदान जागरूकता अभियान बहुत ही जरूरी है क्योंकि हमारे देश में प्रति वर्ष एक करोड़ लोगों की मृत्यु होती है, लेकिन मृत्यु उपरान्त मात्र 50,000 कॉर्निया ही हमें मिलते हैं. हमारे देश में 2.5 लाख लोगों को कॉर्निया की जरूरत है और मृत्यु उपरान्त मिले हुए 50,000 कनिया में सिर्फ 30,000 कार्निया का ही प्रत्यारोपण हो पाता है. सप्लाई वर्सेस डिमांड के बीच का जो गैप है, इसका मुख्य कारण है हमारे समाज में नेत्रदान से जुड़ी गलत अवधारणाएं हैं जो कि बिल्कुल ही निराधार है. हमारे यहां जो कॉर्नियल ब्लाइंडनेस है, इसको कम करने के लिए और आई डोनेशन को बढ़ाने के लिए एक मैटिकुलस सिस्टम और रिसोर्सेज की जरूरत है.
कार्यक्रम के अंत में कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बिभूति कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और उन्होंने कर्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों, नेत्रदान करने वाले लोगों के परिजनों एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्वाद कहा.
इस अभियान से जुड़कर नेत्रदान करनेवाले निम्नांकित परिवारों को वित्तमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया
SL DONOR
1 SATYANARAYAN AGRAWAL
2 GOPAL RAM AGARWAL
3 PUKHRAJ RAMPURIA
4 USHA PARASRAMPURIA
5 NANDLAL RATHAUR
6 MIRA BUDHIA
7 GEETA DEVI
8 RADHEY SHYAM KEJRIWAL
9 SHANTI DEVI MANSINKA
10 DILIP KUMAR BUDHIA
11 ANAND RAM BHAGAT
12 RITA DEVI
13 PREMA DHANUKA
14 GITASHREE MALLIK
15 GITASHREE BAJAJ
16 SAVITRI DEVI TANTIA
17 UMA MEHRA
18 GAURI DEVI RATHOD
19 KAILASH PRASAD CHAUDHARY
20 KAMLA DEVI
21 SUDIP KUMAR KARM
22 BAL MUKUND GUPTA
23 CHANIYA DEVI
24 LAXMI DEVI PARSURAMPARIA
25 JAMUNA DEVI KHETAN
26 BIMAL JAIN
27 YOGENDRA NARAYAN SINHA
28 INDU AGARWAL
29 SANTOSH KUMAR AGARWAL
30 MIRA PRATAPSINH RAIPAT
ब्लाइंड फोल्ड रन फॉर विज़न के 10 ग्रुप के विजेता बच्चों के नाम
Group First Winner Second Winner
Group 1 Anjali Kumari Sanvi Khalkho
Tanu Kumari Neha Kumari
Group 2 Anjali Kumari Akansha Xalxo
Shanvi Singh Shakshi Hansda
Group 3 Mera Murmu Anokhi Hansda
Dipshikha Bora Misal Khalkho
Group 4 Supriya Gari Archana Soren
Shrishty Kumari Nishi Kispotta
Group 5 Nisha Kachhap Alka Indwar
Chanchal Kumari Neha Saw
Group 6 Sundram Kumar Prince Saw
Anurag Ekka Rohit Kumar
Group 7 Sanjeev Kumar Vikram Dev
Tashin Akbar Shashwat Pathak
Group 8 Arun Oraon Aman Kumar
Sourabh Raj Shivam
Group 9 Ayush Prabhakar Mayank Bharti
Aryan Raj Karan Yadav
Group 10 Swarndeep Dhruw Kumar Gupta
Praveen Ekka Laxmi Kant Mahto
Recent Comments