बोकारो (BOKARO): तेनुघाट डैम के मेढ़ पर काटकर रखे गए झाड़ियों में आग कैसे लगी की बात पूछे जाने पर संबंधित विभाग के कनीय अभियंता भड़क गए, और अपनी भड़ास को निकालते हुए कहने लगे कि आपको मेरा नम्बर कौन दिया, मुझे उसका नाम बताईये.अब भला ये सोचिए कि यह बात बोलकर अभियंता जी क्या जताना चाह रहे थे.
आपको बता दें कि झारखंड के बोकारो जिला स्थित तेनुघाट डैम, प्राकृतिक और मनोरम दृश्य से भरपूर सबसे बड़ा मिट्टी का डैम है. इस डैम प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है. डैम की मजबूती और सुंदरता बनी रहे इसलिए सिचाई विभाग की ओर से डैम की मरम्मती के लिए समय-समय पर निविदा भी निकाली जाती है. फिलहाल सिचाई विभाग की ओर से तेनुघाट डैम के मेढ़ पर उगे हुए अनुपयोगी झाड़ियां और छोटे छोटे पेड़ की कटाई, मेढ़ पर लगे हुए बोल्डर की री-एडजेस्टिंग सहित अन्य मरम्मती कार्य के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए की निविदा निकाली गई थी. निविदा के पश्चात झाड़ियों की कटाई की जा रही थी, जिसे नियमानुसार किसी अन्य सुरक्षित जगह पर ले जाकर नष्ट करना था, लेकिन संवेदक के द्वारा झाड़ियों को कटवाकर मेढ़ पर ही छोड़ दिया गया था. बीते शनिवार की रात उन झाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,और बड़ा कोई नुकसान नहीं हुआ.
इस संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के सहायक अभियंता ने कहा कि झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही तेनुघाट अग्निशमन विभाग को जानकारी देकर सहयोग मांगा गया था, हालांकि दमकल गाड़ी के वहां पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया,और कोई नुकसान नहीं हुआ.
झाड़ियों के साथ मेढ़ पर लगे हुए घास भी जल गए. जानकारों के अनुसार मेढ़ पर मिट्टी की पकड़ बनी रहे, इसलिए मेढ़ पर घास लगाया जाता है. घास के जल जाने से मिट्टी की पकड़ कमजोर हो जाती है,और मेढ़ पर लीकेज की संभावना बढ़ जाती है. मेढ़ पर झाड़ियों की कटाई एवं सफाई के लिए स्पष्ट रूप से गाइडलाइंस दी जाती है कि काटे एवं साफ किये गए झाड़ियों को वहां से अन्य जगह पर ले जाया जाए. फिलहाल संवेदक के द्वारा इस गाइडलाइन का पालन नही किया गया, और आगजनी की घटना घट गई, हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं इस संबंध में बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा है कि इस बात को जिला में रखते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे.
बोकारो से संजय कुमार की रिपोर्ट
Recent Comments