धनबाद (DHANBAD) : इस साल अप्रैल महीने में बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के प्रदर्शन को लेकर भारी हंगामा हुआ था. लाठी चार्ज में एक युवक की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हो गए थे. कई घंटे तक बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों का आना-जाना रुक गया था. बोकारो स्टील प्लांट में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई थी. इस घटना में कई राजनीतिक दलों में कड़वाहट भी पैदा कर दी थी. विधायक जयराम महतो के समर्थक और बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के समर्थक आमने-सामने हो गए थे. मामला पुलिस थाने तक पहुंचा था.
राजनीतिक दल के नेताओं का लगातार बोकारो आना-जाना लगा रहा. लेकिन अब बोकारो स्टील प्लांट ने यह निर्णय लिया है कि टू टैंक गार्डन को धरना स्थल बनाया जाए और इसकी घोषणा भी कर दी गई है. सूचना में कहा गया है कि बिहार सरकार, ऑफिसियल सीक्रेट अधिनियम- 1923 अधिनियम 21 के खंड -C $ D के उपखंड- 6 के तहत बीएसएल संयंत्र, प्रशासनिक भवन ,132 के वी टाउनशिप सब -स्टेशन, गर्गा डैम , वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य जगहों के आसपास के क्षेत्र को संरक्षित स्थान घोषित किया गया है.
उक्त आलोक में सार्वजनिक एवं विभिन्न संगठनों, संघ में प्रदर्शनकारी के सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए बीएसएल प्रबंधन के द्वारा विभिन्न संगठनों, संघो के धरना एवं प्रदर्शन के लिए टू-टैंक गार्डन को धरना स्थल निर्धारित किया गया है. सभी व्यक्तियों, संगठनों को यह सूचित किया जाता है कि कोई भी धरना- प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित स्थल पर ही सुनिश्चित किया जाए.
आपको बता दें कि धनबाद में भी जिला एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने के लिए स्थान बहुत पहले से चिन्हित है. रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर ही धरना एवं प्रदर्शन की जगह चिन्हित है. दरअसल, जिस स्थान पर अभी धरना स्थल है, वहां पीपल का बहुत बड़ा वृक्ष था. धनबाद के उपायुक्त जब महावीर प्रसाद थे तो उन्होंने एक नई व्यवस्था कायम की थी. वृक्ष के सूखने के बाद उसी जगह को धरना स्थल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था, जो आज भी धरना स्थल के रूप में ही जाना जाता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments