धनबाद(DHANBAD) | बंगाल के पुरुलिया से गिरिडीह जा रही बस मंगलवार को धनबाद के गोविंदपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस और पिकअप वैन टक्कर हो गई और उसके बाद तो अफरातफरी मच गई. पिकअप वैन में अधिक लोड था, इस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया. इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें महिला यात्री भी शामिल है. हादसे के समय बस में काफी लोग सवार थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments