साहिबगंज(SAHIBGANJ): सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले साहिबगंज जिले में फर्जी दस्तावेज देकर बहाल आठ होमगार्ड जवानों पर राज्य के महा समादेष्टा ने बड़ी करवाई की है. आगे आपको बता दें कि सेवा के लिए दिए गए प्रमाण पत्रों में दर्ज उम्र के साथ छेड़छाड़ कर फजीर्वाड़ा करने के आरोप में बीते दिनों राज्य के महा समादेष्टा के निर्देश पर साहिबगंज जिला समादेष्टा ने आठ होमगार्ड जवानों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. दरअसल समीक्षा के बाद गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड जवान मोहम्मद लाल,महबूब आलम,भोला प्रसाद साह, जनार्दन पंडित रामबचन मिश्रा, विशनशाह मोहम्मद आजम और मोहम्मद जुल्फिकार को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है. वहीं राज्य के महा समादेष्टा के इस कार्रवाई के बाद साहिबगंज में हलचल तेज हो गई है.

रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर