देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में बीती रात कुछ असामाजिक तत्व रामू राउत के घर में घुस गए. उस समय घर में सभी लोग सो रहे थे. असामाजिक तत्वों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी और इसी बीच वृद्ध महिला की नींद खुल गई. बताया जा रहा है कि जब वृद्ध महिला ने लुटेरों को पहचान लिया, तो उन्होंने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments