साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के लारा घुटू गांव से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खैरवा नदी में करमा डाल विसर्जन के दौरान लारा घुटू गांव निवासी हिरदा तुरी के आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक तुरी की डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लारा घुटू गांव के सेवानिवृत्त चौकीदार दुर्गा तुरी का पोता और हिरदा तुरी का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक तुरी विसर्जन के लिए अपनी बहनों के साथ खैरवा नदी गया था. लेकिन नदी में नहाने के दौरान ऋतिक गहरे पानी में चला गया और तेज धारा में बह गया और डूब गया. परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव के करमा परबा की खुशियां गम में बदल गई और परिवार में कोहराम मच गया.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर