लातेहार(LATEHAR) : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा पाठ में सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी को उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. साथ ही निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों को जला दिया. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अयुब खान ग्राम ओरसा जिला लातेहार के रूप में हुई है.सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.