टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कर्नाटक के विजयपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ चोरों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा से करीब 21 करोड़ रुपये की लूट कर ली. जानकारी के अनुसार, यह घटना  उस समय घटी जब बैंक में काम चल रहा था. अचानक हथियारबंद बदमाशों का गिरोह बैंक में घुस आया और कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
सूत्रों के मुताबिक, लुटेरों की संख्या 6 से 7 बताई जा रही है। सभी के पास आधुनिक हथियार थे और उन्होंने कर्मचारियों को धमकाते हुए बैंक के लॉकर की चाबी मांगी. कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाकर बदमाशों ने कैश और कीमती सामान को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरी वारदात लगभग 40 मिनट तक चली और उसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. विजयपुर जैसे शांत इलाके में इतनी बड़ी लूट की घटना से लोग दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि बहुत जल्द इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.