चाईबासा(CHAIBASA): चाईबासा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां धारदार हथियार से एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.बताया जा रहा है कि महिला दो दिन से लापता थी वही उसका शव जंगल से बरामद किया गया है. पूरा मामला चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान किताहातु टोला, लातार गांव निवासी सुखमति लोहार के रूप में हुई है.

पढ़ें क्या है पूरा मामला 

मामले की मिली जानकारी के मुताबिक सुखमति लोहार घर से कहीं जाने के लिए बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी जिसके बाद घर वाले ने उसकी तलाश शुरू की. वहीं 2 दिन बाद आज जंगल से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

डायन बिसाही में वारदात को अंजाम देने की आशंका

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फ़िलहाल हत्या की वजह का ख़ुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस ने आशांका जताई है कि ज़मीन का विवाद या डायन बिसाही के मामले में महिला की हत्या की गई होगी. जो जांच के बाद खुलासा होगा.पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है जैसे ही मामले का खुलासा होगा आरोपियों की गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.