जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पुलिस आये दिन अपराध और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए कई रणनीति बनाती है, जिसका असर भी देखने को मिलता है लेकिन जमशेदपुर का सबसे बड़ा अभिशाप स्नैचिंग हो गई है. जहां आए दिन महिलाओं के साथ तो चेन स्नैचिंग होती ही है वही अब पुरुषों पर भी झपटेमार हमला करने से पीछे नहीं हट रहे है.ताजा मामला कदमा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक फुटबॉल खिलाड़ी से चेन स्नैचिंग की गई है.

मॉर्निंग वॉक पर निकले फुटबॉल खिलाड़ी से बंदूक की नोक पर स्नैचिंग

आपको बता दे कि जमशेदपुर कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड मेंफुटबॉल खिलाड़ी रामदेव सिंह मॉर्निंग वॉक करने गए थे जहां स्नैचर ने उन पर हमला कर चैन की छिनतई कर ली.बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर घटना को अंजाम दिया.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

 वहीं इस घटना के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा