धनबाद(DHANBAD) : झरिया के बस्ताकोला  में शनिवार को बवाल हो गया. पुलिस जवान की पिटाई तक कर दी गई है. पुलिस जवान को अस्पताल में भर्ती कराना  पड़ा है.  जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पहले दो गुटों में विवाद हुआ.  उसके बाद यह विवाद  झड़प के रूप में तब्दील हो गया.  स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.  बस्ताकोला टीओपी  से पहुंचे एक आरक्षी ने एक युवक  को हिरासत में लिया. 

 उसके बाद आक्रोश भड़क गया.  आक्रोशित लोगों ने बस्ताकोला  ओपी  पहुंचकर हंगामा किया.  इस दौरान हिरासत में लेने वाले  आरक्षी की पिटाई कर दी गई.  हाथापाई भी की गई.  इसकी सूचना मिलने के बाद झरिया थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुचा.  पुलिस के पहुंचते ही सभी उपद्रवी भाग खड़े हुए. 

 घायल सिपाही का इलाज अस्पताल में चल रहा है.  उपद्रवियों  की पहचान के लिए झरिया पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल  रही है.  झरिया थाना के बड़े  अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और फिलहाल मामला नियंत्रण में है.  पुलिस मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी में जुटी  हुई है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो