धनबाद(DHANBAD): नौकरी के नाम पर फिर ठगी. ठगी  का खेल कोयलांचल में बिजनेस बन गया है. नया मामला सामने आया है धनबाद नगर निगम को लेकर. आरोप है कि 11 लड़के और एक लड़की से टैक्स कलेक्टर की नौकरी देने के नाम पर एक लाख तीन हज़ार से भी अधिक की वसूली की गई है.  वसूली का आरोप नगर निगम, धनबाद में काम कर रही श्री पब्लिकेशन की एचआर रजिया रशीद पर  है.

नगर आयुक्त तक पैसा पहुंचाने की हो रही बात

मामले का खुलासा होने के बाद पैसा देने वालों पर दबाव बनाने का भी आरोप है. किसी लड़के से 9,000 तो किसी से 10,000 तो किसी से 8,000 रुपए लिए गए है. ठगी के शिकार हुए लड़कों में से एक शुभम का कहना है कि उनके ऊपर तरह-तरह से दबाव बनाया जा रहा है और यह राशि रजिया रशीद ने ही ली है. रॉकी पंडित का कहना है कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि मानहानि का केस करेंगे. विकास कुमार गुप्ता ने साफ कहा कि उन लोगों को बताया गया कि पैसा नगर आयुक्त से लेकर नीचे के अधिकारियों तक बांटना होगा. तब जाकर नौकरी मिलेगी. अब वह लोग चाहते हैं कि उनका पैसा वापस हो जाए, इसलिए आज धनबाद थाने में इससे संबंधित मुकदमा किया है.

रिपोर्ट: शांभवी और प्रकाश, धनबाद