पटना (PATNA) : बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति भी गरमाती जा रही है. लगातार पक्ष-विपक्ष, एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं और इसी कड़ी में गोपाल मंडल ने लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास )के अध्यक्ष चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने चिराग को 'बच्चा टाईप' नेता बताया और कहा कि अगर एनडीए उन्हें छोड़ दे तो वह राजनीति में शून्य पर आउट हो जाएंगे. चिराग पासवान सिर्फ प्रेशर पॉलिटिक्स करते हैं. साथ ही वह 'हीरो टाईप' है इसलिए उन्हें देखने युवक और युवतियाँ आती हैं. लेकिन असल जीवन में उनका कोई आधार नहीं है. ऐसे में अगर जदयू और भाजपा उन्हें छोड़ दे तो चिराग की पार्टी खत्म हो जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि चिराग को अपने पिता रामविलास पासवान जैसी समझ और परिपक्वता नहीं मिली है. चिराग सिर्फ सीटों के लिए दबाव बनाकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.