रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना में वोट अधिकार यात्रा के समापन में शामिल हुए.इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं है.यह वोट ही संविधान में अधिकार के रूप में है जो किसी को सत्ता से हटा सकती है.उन्होंने कहा कि 2014 में वोट से नहीं धन बल पर सत्ता में बैठ गए.2014 के बाद कितने लोगों को इन लोगों ने मार डाला है कभी नोट बंदी के नाम पर तो कभी किसी और उलझन में फसा कर जान ले लिया।
अब इस सरकार में किसी की भी हालत सही नहीं है. अगर आदिवासी दलित की बात करें तो इसमें गिनती में ही नहीं आते है.हर बार किसी भी तरह से साजिश कर फ़साना चाहते है.उन्होंने कहा कि तरह तरह से रोकने का काम करते है.लोकसभा चुनाव के समय हमें जेल में डाल दिया.नहीं तो भाजपा का खाता नहीं खुलता.वहां सूपड़ा साफ़ कर देते. जैसे विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ कर दिया है वैसा ही हालत लोकसभा में भी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग देश की सत्ता से इस्तीफा दे कर वोटर रिवीजन कराये तब की वह सही है. जिनका वोट लेकर देश की सत्ता में बैठे है उन्ही मतदाताओं को संदेह के निगाह से देख रहे है.बिहार का चुनाव देश की दशा तय करने वाला है. वोट चोर को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.
भाजपा के लोग धन बल के नाम पर नेता और मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री खरीदने का काम करते है.उन्होंने कहा कि हमलोग झुकने वाले नहीं है.इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने इनकी चोरी को पकड़ लिया है.जिससे भाजपा बौखला गई है.
Recent Comments