धनबाद(DHANBAD):2025 में नवरात्र का पहला दिन देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के कर्मियों के लिए गुड न्यूज़ लेकर आएगा. यह अलग बात है कि बोनस भुगतान की तिथि और रकम को लेकर अब उत्सुकता बढ़ने लगी है. सिर्फ कोयलाकर्मी ही उत्सुक नहीं है, बल्कि बाजार भी कोयलाकर्मियों के बोनस पर नजर गड़ाए हुए हैं. 22 सितंबर को नवरात्र शुरू हो रहा है और इसी दिन दिल्ली में कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक होगी. सूत्र बताते हैं कि पहले तिथि 23 सितंबर तय थी. लेकिन अब यह बैठक 22 सितंबर को ही होगी. पिछले कुछ सालों में कोल इंडिया के बोनस भुगतान की दर के ट्रेंड को देखें तो हर साल औसतन चार से ₹5000 की वृद्धि हुई है.

2024 में कोयलाकर्मियों को 93,750 रुपए बोनस मिले थे

2024 में कोयलाकर्मियों को 93,750 रुपए बोनस मिले थे. यानी औसत भी अगर वृद्धि होती है ,तो इस साल बोनस एक लाख के करीब पहुंच जाएगा. वैसे सूत्र बताते हैं कि बोनस की रकम एक लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है. 

पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक राशि मिलनी तय

ट्रेड यूनियन नेताओं का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक राशि मिलनी तय है. कोयलाकर्मियों की बोनस की राशि मिलने पर बाजार भी बम बम रहता है. बैंकों में भी धन वर्षा होती है, क्योंकि भुगतान बैंक के जरिए ही होता है. 

झारखंड में भारी मात्रा में पैसा आता है

झारखंड में भारी मात्रा में पैसा आता है. झारखंड में कोल इंडिया की बीसीसीएल, सीसीएल की पूरी कोलियारियां और ईसीएल की भी कई कोलियरी संचालित है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो