जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र कल्याण नगर में छबि लाल नाम के व्यक्ति का शव मिलने पर पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई. वहीं छबि लाला का परिवार उसके पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगा रहा है.मृतक के परिजनों का कहना है कि धबि लाल की पत्नी से उसकी बनती नहीं थी, आये दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था.इसी वजह से उसकी पत्नी ने प्लानिंग करके हत्या कर दी.

शराब पीकर रोजाना पत्नी को पीटता था पति

परिजनों ने बताया कि छबि लाल शराब का सेवन करता था, जिससे उसकी पत्नी और उसके बीच काफी झगड़ा होता था, परिवार के लोगों ने आशंका जताया कि पत्नी ने ही उसकी हत्या करी है, क्योंकि दोनों ही घर मे रहते थे.उनका यह भी कहना है कि उनके सिर के पीछे काफी चोट का निशान है. वहीं चोट लगने से उसकी मौत हुई है. वहीं मृतक की पत्नी ने कहा कि मौत कैसे हुई उसे नहीं मालूम है, वह जब सुबह उठी तो अपने पति को बेड के नीचे पड़े देखा, उठाने का प्रयास की मगर वे नहीं जिसके बाद सभी को सूचना दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल सीतारामडेरा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुरे मामले की छानबीन मे जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि एक शव बरामद किया गया है, उसकी छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. परिवार के लोग पत्नी पर आरोप लगा रहे है, पत्नी को मालूम नहीं कैसे मौत हुई. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा