रांची (RANCHI) : घूमने की सूची में राजधानी रांची के लोगोंं की पहली पसंद धुर्वा डैम पर इन दिनों खतरे का खेल चल रहा है. दरअसल रांची स्थित धुर्वा डैम का एक फाटक खोल दिया गया है, जहां आम लोगों की भीड़ लगातार जुट रही है. इस बीच दूसरे फाटक से पानी ओवरफ्लो होकर गिर रहा है. ऐसे में खतरनाक हालात के बावजूद कुछ युवक-युवती, खासकर महिलाएं यहां फोटोशूट और रील बनाने में जुटी हैं. साथ ही वे पानी के बहुत करीब जाकर वीडियो बना रही हैं, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है.

इधर स्थानीय प्रशासन ने पहले ही डैम क्षेत्र को खतरनाक घोषित कर लोगों से दूर रहने की अपील की है. लेकिन इसके बावजूद लोग वहां पहुंच रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे धुर्वा डैम जैसे संवेदनशील जगहों पर न जाएं और सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ न करें. सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है.