गुमला(GUMLA): डीएवी गुमला के पूर्व छात्र हर्ष झा ने पूरे गुमला जिले का नाम रोशन कर दिया है. जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले नेशनल टॉप 14 विद्यार्थियों की लिस्ट में डीएवी गुमला के पूर्व छात्र हर्ष झा का नाम भी शामिल है. डीएवी गुमला प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने बताया कि हर्ष झा ने नर्सरी से कक्षा दसवीं तक डीएवी गुमला में पढ़ाई की और सीबीएसई (CBSE) दशम बोर्ड में 99 परसेंट अंक प्राप्त किए. हर्ष दसवीं में झारखंड राज्य में थर्ड टॉपर भी रहा है. प्रधानाचार्य ने कहा कि जब हमारा विद्यार्थी ऐसे स्वर्णिम मुक़ाम को हासिल करता है तो हम शिक्षकों का परिश्रम सफल हो जाता है. ऐसे सफलताओं से अभिभावकों का विद्यालय और शिक्षकों के प्रति विश्वास और ज़्यादा प्रगाढ़ व दृढ़ होता है.
वहीं, इस अवसर पर डीएवी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में हर्ष के पिता व डीएवी गुमला के गणित शिक्षक चंदन कुमार झा व माता मनीषा झा को शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. हर्ष के पिता चंदन कुमार झा ने इस सम्मान के लिए विद्यालय प्रबंधन आभार जताया. उन्होंने कहा कि डीएवी गुमला ने हर्ष को एक मज़बूत शैक्षणिक नींव प्रदान किया. उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि आप अपने शिक्षकों पर भरोसा करें तभी आपका बच्चा कोई सफलता प्राप्त कर सकता है.
इसी दौरान माता मनीषा झा ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतत् परिश्रम, स्वाध्याय व मोबाइल से दूरी बनाकर हर्ष ने यह सफलता प्राप्त की है. हर्ष के माता-पिता ने उसकी इस सफलता के पीछे हर्ष की कड़ी मेहनत बताया. वहीं, गुमला जैसे आदिवासी बहुल पिछड़े इलाके के एक बच्चे ने इस स्तर की सफलता को हासिल कर यह साबित किया है कि पढ़ने की चाहत होनी चाहिए. शहर और स्थान कोई मायने नहीं रखता है.
इस अवसर पर सुपरवाइज़री हेड पवित्र कुमार मोहंती, सुशांत कुमार आचार्या, अभिजीत झा, संजुक्ता खटुआ समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments