रांची (RANCHI) : ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल परिसर में अवस्थित सभागार में आज स्कूल स्तरीय डिबेट कंपटीशन का फाइनल राउंड संपन्न हुआ, जिसमें कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिनमें मार्स हाउस के 6 प्रतिभागी तथा यूरेनस हाउस के 6 प्रतिभागी शामिल थे. डिबेट का विषय वन नेशन वन इलेक्शन था और इसके पक्ष में मार्स हाउस के बच्चे तथा विपक्ष में यूरेनस हाउस के बच्चों ने अपने वक्तव्य दिए तथा रिव्यूटल राउंड में प्रश्न उत्तर भी किया. 

उक्त डिबेट प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कुल 7 सदस्य थे, जिसमें से दो प्रिंट मीडिया यथा पायनियर के स्थानीय संपादक अनुपम शशांक तथा संथाल एक्सप्रेस दुमका के संपादक अशोक कुमार थे. दो प्राध्यापक संत जेवियर कॉलेज रांची के राजनीतिक शास्त्र विभाग के डॉक्टर आशुतोष कुमार पांडे तथा अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर अन्नया बोस थी. वहीं सातवें निर्णायक के रूप में मिथिलेश कुमार मिश्रा कलकत्ता पब्लिक स्कूल के रेक्टर थे. 

सभी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के आधार पर यूरेनस हाउस को विजेता तथा मार्स हाउस को उपविजेता घोषित किया गया. हालांकि दोनों टीमों के बीच काफी करीबी मुकाबला था और उत्कृष्ट वक्ता के रूप में मार्स हाउस से सुश्री प्रशंसा झा तथा यूरेनस हाउस से सुनिधि सिंह को उत्कृष्ट वक्त के रूप में उत्कृष्ट वक्ता घोषित किया गया है. 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ उसके पश्चात कलकत्ता पब्लिक स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट प्रभाष कुमार झा ने डिबेट कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा करते हुए शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. रेक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. डिबेट प्रतियोगिता की खूबसूरती यह थी की समस्त प्रतिभागियों ने वन नेशन वन इलेक्शन से संबंधित 129 वें संविधान संशोधन विधेयक के संबंध में समस्त बारीक बिंदुओं को काफी मजबूती से रखा. इस क्रम में भारत का संविधान के विभिन्न अनुच्छेद की चर्चा करते हुए उसके प्रावधानों में किस प्रकार के संशोधन की आवश्यकता है इसका जिक्र किया गया. साथ ही लॉ कमीशन के रिपोर्ट के संबंध में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की समिति के द्वारा दिए गए सिफारिश के संबंध में नीति आयोग की अनुशंसाओं के संबंध में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिए गए वक्तव्य में, जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया गया था, उन सब बातों को समझाते हुए स्वीडन, बेल्जियम, यूनाइटेड किंगडम, उस आदि में हो रहे चुनाव और एक साथ चुनाव के प्रभाव दुष्प्रभाव आदि पर विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखी तथा रिव्यूटल राउंड में बहुत गंभीर प्रश्नोत्तरी किए गए. 

संत जेवियर कॉलेज रांची के राजनीति शास्त्र विज्ञान के प्राध्यापक डॉक्टर आशुतोष कुमार पांडे ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं राजनीति शास्त्र का अध्यापक हूं और मैं पूरी तैयारी के साथ आया था कि आज मुझे बहुत वक्तव्य देना है लेकिन इन बच्चों के द्वारा संविधान के बारीक बिंदुओं को विभिन्न आर्टिकल्स के बारे में आर्टिकल 83, 84, 85, 112, 172, 83, 356, आर. पी. एक्ट के सेक्शन 29 ए 296 सहित 129वें कांस्टीट्यूशन अमेंडमेंट बिल के डिफरेंट सेक्शंस पर जितने महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जो सुनकर सभी अचंभित हो गए. वहीं संत जेवियर कॉलेज की अंग्रेजी की प्राध्यापक डॉक्टर अन्नया बोस ने कहा कि इतने सुंदर अंग्रेजी में इतनी सुंदर लहजे में आठवीं वर्ग से 12वीं वर्ग तक की छात्र-छात्राएं अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे जिसके लिए मैं किंकर्तव्य विमूढ़ हूं. इससे लगता है कि उनके व्यक्तित्व का विकास किस स्तर से हुआ है, उनका कॉन्फिडेंस लेवल कितना ऊंचा है और उनकी वाॉक पटुता कितनी अच्छी है, प्रत्युत्पन्नमती कितनी सुंदर है. 

डिबेट प्रतियोगिता में यूरेनस हाउस से अपर्णा गुप्ता, कोमल कुमारी, अनामिका  कुमारी, सुनिधि सिंह, कुमारी वैष्णवी सिंह, अन्नया नित्या तथा मार्स हाउस से प्रशंसा झा, दृष्टि प्रसाद, एंजेल रानी, गौरव करमाली, दीपांशु सिंह, प्रियम कुमारी ने हिस्सा लिया.