धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल की राजनीति क्या बदल रही है? क्या सांसद ढुल्लू महतो  बेरमो कोयलांचल में कारोबारी उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं? क्या विधायक अनूप सिंह धनबाद में सक्रियता बढ़ा दिए हैं? आखिर कोयलांचल में "चोरी-सीनाजोरी" की क्यों छिड़ी हुई है जंग? यह सब ऐसे सवाल हैं, जो कोयलांचल की फिंजा में उमड़ - घुमड़ रहे है. यह बात अलग है कि मजदूर संगठन के बहाने अनूप सिंह धनबाद कोलांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे है. दूसरी ओर सांसद ढुल्लू महतो ने अनूप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

सांसद-विधायक  में बढ़ रहा राजनीतिक तनाव 
 
दोनों के बीच राजनीति तनाव बढ़ता जा रहा है. सांसद ढुल्लू  महतो ने गुरुवार को चास में संवाददाता सम्मेलन कर अनूप सिंह पर तेज हमला बोला था. इस मामले में अनूप सिंह की अभी कोई प्रतिक्रिया सार्वजनिक नहीं हुई  है. लेकिन अनूप सिंह के समर्थकों ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को सांसद ढुल्लू महतो ने बेरमो विधायक पर कोयला चोरी, सत्ता  का दुरुपयोग करने सहित अन्य आरोप लगाए थे.  

विधायक अनूप सिंह के समर्थको ने संभाला मोर्चा 

बोकारो में शुक्रवार को अनूप सिंह की ओर से मोर्चा संभालते हुए बोकारो कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सांसद ढुल्लू  महतो पर पलटवार किया. कहा कि सांसद  लगातार अनूप सिंह को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सांसद खुद अपने क्षेत्र में लूट का साम्राज्य चला रहे है. कोयला ही नहीं, बालू कारोबार से मोटी रकम वसूल रहे है. आरोप लगाया गया कि सांसद मंदिर के निर्माण पर कई एकड़ जमीन हड़प चुके है. आरोप यह भी लगाया गया कि सांसद बेरमो कोयला क्षेत्र में अपना पैर जमाना चाहते है. असफल होने पर लगातार झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह अभी कहा कि सांसद  ने विस्थापित युवक स्वर्गीय  प्रेम महतो के परिजनों को स्थाई नियोजन और 20 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ.  

सांसद को बोकारो  जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने निशाने पर लिया 

उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद  अपने क्षेत्र के विकास के बजाय कोयला चोरी और आपराधिक गिरोह के संचालन में व्यस्त है. युवाओं को गुमराह कर रहे है. बता दें कि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पर गुरुवार को बड़ा हमला बोला था. सांसद ने विधायक को खुली चुनौती दी थी. अनूप सिंह को चेतावनी दी थी  कि चोरी भी और सीना जोरी भी नहीं चलेगी. सांसद  का यह भी आरोप था  कि बेरमो में भाजपा के सफल कार्यक्रम के बाद से अनूप सिंह टेढ़ी चाल चल रहे है. सांसद ने कहा था कि जिन मामलों में न्यायालय ने उन्हें निर्दोष बताया  है, उन्हीं मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है और यह सब विधायक अनूप सिंह करवा रहे है. उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो