धनबाद: धनबाद जिला परिषद के नए संवेदकों ने जिले में 45 उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकाले टेंडर में भागीदारी का मांग किया है. जिला परिषद परिसर में दर्जनों संवेदकों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा किया.
संवेदकों ने कहा कि जिले में करीब ढाई करोड़ की लागत से कुल 45 उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है, पुराने संवेदक मात्र 22 है जो कम से कम 45 होना चाहिए. इसमें नए संवेदक को शामिल किया जा सकता है, जो नहीं किया गया है. जबकि नए संवेदक का नाम प्रकाशित हो गया है. हमलोगों को पेपर दे दिया जाता है तो हमलोग भी टेंडर में भाग ले सकते है. जिला परिषद अधिकारियों से मांग है कि पेपर दिया जाय ताकि टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकें.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments